आजमगढ़ क्षेत्र के ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा भैंसकुर में सड़के हुई जर्ज़र सत्ता और शासन के कानो में जू नहीं रेंग रहे हैं!
सड़क टूटने के कारण वहां पर बरसात का पानी एकत्रित होना है जिसके कारण वहां पर रहने वाले ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वहां की महिलाओं का कहना है कि बरसात में पानी इतना ज्यादा एकत्रित हो जाता है जब कोई वाहन यहां से गुजरता है तो उसकी तेज रफ्तार के कारण पानी का छींटा हमारे घर में घुस जाता है और हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
मेहनगर से संवाददाता अजय कुमार की एक रिपोर्ट
In