मेहनगर थाना परिसर में समाधान दिवस का किया गया आयोजन 20 प्रार्थना पत्रों में 4 का हुआ निस्तारण

0
355

 

आजमगढ़/मेहनगर :-थाना परिसर में आज दिन शनिवार को तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल व थाना प्रभारी अनिल सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का किया गया आयोजन इस दौरान फरियादियों ने अपने फरियाद को तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल के समक्ष रखा जिसे संज्ञान में लेकर मौके पर मौजूद कानूनगो व लेखपाल को सही तरीके से जांच कर निस्तारण करने का आदेश दिया ।कुल 20 प्राथना पत्र में 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमे राजस्व के 13 मामले व पुलिस के 7 मामले आये ।मौके पर कानूनगो राम सिंह ,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, लेखपाल सहित पुलिस बल उपस्थित रहे ।

In