आजमगढ़/मेहनगर- कस्बे में उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोला बाजार मार्केट में खोवा गुलाब जामुन, और छेना, स्वीट का नमूना लिया गया। तथा बछवल गांव के मार्केट डीहा मार्केट में मिठाईयों की दुकान का निरक्षण किया गया ज़िसमे आटा और स्वीट सुपारी, अंकल गोल्ड ब्रांड का नमूना लिया गया। वही जांच के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया मेहनगर के गोला बाजार कलकत्ता स्वीट हाउस की मिठाइयों का टेस्ट किया गया जो शुद्ध तरीके से बनाया पाया गया तथा। बछवल व डीहा बाजार में दुकान पर साफ सफाई न होने पर डॉट फटकार लगाई और सफाई होने का निर्देश दिया ।
In