दबंगों ने 6 साल पहले की कबर को खोदकर करना चाहा कब्जा

0
193

आजमगढ़/फूलपुर, पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पवई खास में दबंगों ने किया कब्जा।  इसी पवाईं ग्राम सभा में निवास कर रहे हनुमान गौतम ने कहा कि मेरे बाप दादा की पुश्तैनी जमीन थी जब मेरे माता पिता का स्वर्गवास हुआ था तो उनकी अंतिम इच्छा थी हमें हमारी ही जमीन में कब्र बनाकर दफनाया जाए। बेटे का फर्ज निभाते हुए। हनुमान गौतम अपने माता-पिता का आज्ञा का पालन किया घर से तकरीबन 200 मीटर दूरी पर उनकी जमीन थी जिसमें  पक्की कब्रसतान बनवा कर अपने माता-पिता को उसी जमीन पर दफन कर दिया कुछ लोगों ने यह भी बताया की इस बागान में तकरीबन 18 आम के पेड़ थे जिसे सूर्यनाथ यादव पुत्र रामसमुझ यादव, दयानाथ यादव,राजनाथ यादव ,गोरखनाथ यादव ,तथा प्रेमचंद यादव पुत्र वासुदेव यादव सुधीर यादव पुत्र प्रेमचंद यादव ने अपने कब्जे में लेकर कटवा लिया फिर भी कमजोर व्यक्ति अपनी फरियाद को कहीं किसी से कर नहीं सका सोच लिया कि जाने दो लकड़ी की बात है लकड़ी ले जाने दो जमीन तो नहीं ले जाएंगे लेकिन कुछ समय बीत जाने के बाद उसी कब्रस्तान की जगह को उन दबंगों द्वारा खोदकर अपने दरवाजे की सहन को बनाने में अजीब साजिश देखने को मिली जब गांव वालों से मीडिया के लोगों ने बातचीत किया तो गांव वालों ने भी बताया कि हां वास्तव में यहां पर हनुमान के माता पिता का कब्रिस्तान था जिसको तोड़कर प्लेन कर दिया गया है जोकि यह जमीन काफी लंबे समय से हनुमान गौतम के कब्जे में थी लेकिन देखरेख करने वाला कोई यहां पर नहीं था तो कुछ दबंग किस्म के लोग जोकि सूर्यनाथ यादव जोकि कांस्टेबल की नौकरी फैजाबाद जिले में करते हैं उन्होंने इस जमीन को अपने कब्जे में लेना चाहा लेकिन मामला थाना से तहसील तक पहुंच गया वहीं पर राजस्व विभाग और पुलिस मोहकमा दोनों के बीच बचाव कर मामला न्यायालय के ऊपर सौंप दिया

पवई संवाददाता रिपोर्ट के मांस न्यूज़

In