आजमगढ निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बद से बदतर हो गयी है डाक्टर बेलाल हमेशा रहते है गायब

0
148

आजमगढ/फरिहा में डॉक्टर न आने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है फरिहा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इस अस्पताल मे आठ स्टाफ कि ड्यूटी लगी है लेकिन केवल फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र शर्मा व वार्ड व्वाय छोटे लाल सफाई कर्मचारी यूनुस और सन्तोष सिंह एवं सर्वेन्द्र उपाध्याय रहते हैं लेकिन डाक्टर कभी नही आते हैं जिससे मरीजों को इधर उधर निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है जो महंगा साबित होता है फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया हमको जो दवा सरकार द्वारा मिलती है वह हम आने वाले मरीजों में बांट देते हैं इसकी जानकारी सी एम ओ आज़मगढ़ से कि गयी तो उन्होंने कहा कि जांचकर उचित कार्यवाही कि जायेगी

In