मोहमदपुर/आजमगढ़ थाना गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा मंगरावां में एक युवक जिसका नाम सिकंदर पुत्र अच्छेलाल ग्राम मगरावा थाना गंभीरपुर का रहने वाला युवक था वह गुजरात (वापी) में अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए गया हुआ था जहां पर किसी कंपनी में कार्यरत था उस कंपनी में फाइबर का कार्य होता था जिसमें ठेकेदार लालबिंद कुमार के पास ही सिकेन्दर कार्य करते थे सिकंदर के भाई साहिल ने बताया कि मेरी बात लगभग 1 हफ्ते से मेरे बड़े भैया सिकंदर से बात नहीं हुई है जब मैं उनसे बात करने की कोशिश करता हूं तो उनका फोन नहीं लगता है जब ठेकेदार लालबिंद से मेरी बात हुई तब उन्होंने बताया कि तुम्हारे भाई सिकंदर की तबीयत सही नहीं है मैंने ठेकेदार से कहा कि मेरी सिकंदर भैया से बात कराइए ठेकेदार ने बात नहीं कराई एक हफ्ते तक हम घर वाले काफी परेशान रहे हम लोगों को ठेकेदार लाल बिंद ने एक सप्ताह गुमराह किया फिर अचानक 25 तारीख को ठेकेदार को जब मैंने कॉल किया तो उन्होंने बताया कि तुम्हारा भाई सिकंदर कहीं भाग गया है उसको हम लोग ढूंढ रहे हैं जब हमने ठेकेदार से पूछा कि मेरा भाई क्यों भागा है क्या वजह है तो ठेकेदार ने कन्नी काटते हुए कहा की मुझे पता नहीं है कि सिकंदर कैसे और क्यों कहां चला गया फिर 26 तारीख को सूचना मिलती है कि तुम्हारे भाई ने आत्महत्या कर ली है जिसमें घर के सदस्य आत्महत्या की बात को लेकर असहज हैं घर के सदस्यों का कहना है कि सिकंदर आत्महत्या नहीं किया है किसी ने उसकी हत्या की है ठेकेदार लालबिंद पर संदेह करते हुए कहा की सिकेंदर का वेतन लगभग एक साल से ठेकेदार लालबिंद द्वारा नहीं दिया गया था 28 तारीख दिन शुक्रवार को ठेकेदार लाल बिंद द्वारा सिकंदर के मृत शरीर को गुजरात वापी से उसके जनपद आजमगढ़ के गांव मगरावा लाया गया सिकंदर अपने भाइयों में सबसे बड़े थे सारी जिम्मेदारियों उनके ऊपर थी सब मिलाकर तीन भाई तीन बहने हैं सभी बहनों की शादी करनी थी सारी जिम्मेदारियों को लेकर सिकंदर चल रहा था आज किसी साजिश का शिकार हो गया परिजनों का कहना है लोकतंत्र सबके लिए बराबर है एक सुपरस्टार या एक बिजनेसमैन की मृत्यु हो जाने पर सीबीआई एसटीएफ की टीम लगाई जाती है उन्हें न्याय दिलाया जाता है उसी प्रकार से हमारे बेटे सिकंदर को भी न्याय मिलना चाहिए सरकार से गुजारिश है कि हमारे बेटे के न्याय के लिए सीबीआई जांच बैठाई जाए
आजमगढ़ जिले के ग्रामसभा मंगरावा के रहने वाले युवक की गुजरात में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला शव, परिजनों का कहना है यह आत्महत्या नहीं हत्या है
In