मोहम्मदपुर /आजमगढ़ / मोहम्मदपुर ब्लॉक के सभाकक्ष में ग्राम प्रधानों की रखी गई सामूहिक गोपनीय मीटिंग को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष चुन्नू प्रधान ने लोगों को दिए निर्देश उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के साथ हूं साथ रहूंगा कहीं भी कोई समस्या आती है तो लड़ने के लिए मैं तैयार हूं चाहे ब्लॉक की लड़ाई लड़नी पड़े या जिले पर चलना है तो मैं और हमारा प्रधान संगठन वह हमारे पदाधिकारी गण आप लोगों के साथ रहेंगे चाहे गांव की समस्या हो या ब्लॉक की इसी कड़ी में अपनी बातों को रखते हुए ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने कहा प्रधान संघ सब हमारे साथी हैं हम सबको एकजुट होकर एक संघ में रहकर कार्य करना होगा जो भी फैसला प्रधान के हित में लिया जाएगा सभी लोगों के सहमति से ही लिया जाएगा अगर कोई भी समस्या उत्पन्न होगी तो आप लोगों के साथ लड़ाई लड़ लूंगा कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा जब तक की कोई प्रशासन के द्वारा अटल फैसला हम सभी भाइयों के लिए नहीं आता है क्योंकि यह सभी भाइयों की समस्या है चाहे मनरेगा की बात हो या सामुदायिक शौचालय की या अन्य कोई समस्या हो इस ब्लॉक सभागार में आज प्रधान संघ के गोपनीय मीटिंग में तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
ब्लॉक मोहम्मदपुर सभा कक्ष में प्रधान संघ की मीटिंग नहीं करने का लिया गया था फैसला लेकिन गोपनीयता से की गई प्रधान संघ की मीटिंग।
In