नाली बनी गंदगी का भंडार ग्रामीणों का पूर्व प्रधान के ऊपर भारी आरोप।

0
102

फूलपुर/आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा शेखवालिया मटियार के ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान ओमप्रकाश के ऊपर लगाया भारी आरोप नहीं करवाया संतोषजनक काम जिसके वजह से हम पूरे ग्रामीण के लोग काफी परेशान हैं जिसके लिए इनसे बार-बार कहा जाता है लेकिन वह उस काम को नहीं करवा रहे हैं जहां पर गांव वालों का कहना है कि इस गांव में 1 किलोमीटर दूर से पहले ही कोई गाड़ी किसी के घर तक नहीं जा पाती है जिसके वजह से काफी परेशानियां होती हैं जैसे कि किसी के घर में शादी किसी का बच्चा पैदा किसी का कोई इमरजेंसी केस इन सब चीजों से हम लोग काफी परेशान हैं जिसकी वजह से हमारी समस्या बढ़ी हुई है इन सब समस्या को देखते हुए जब पूर्व प्रधान से इस बारे में बात किया जाता है तो अपनी दबंगई के बल पर धमकी देते हैं वहीं पर जब वर्तमान प्रधान से बात किया गया तो वर्तमान प्रधान ने अपने बयान में बताया कि सर इसके लिए जब हम पूर्व प्रधान से बात किए कि साढ़े 9 लाख का बजट था आपने अपने तीन लाख का काम नहीं करवाया है तो उसका कुछ पैसा आकर दे देते तो मैं काम को फिर से करवा देता और सही से इसका निर्माण करवा देता वहीं पर पूर्व प्रधान के द्वारा वर्तमान प्रधान को भी धमकी दी जाती है और वर्तमान प्रधान का कहना है कि सर इसकी शिकायत के लिए हम तहसील और आजमगढ़ डीएम के यहां सात बार एप्लीकेशन दे चुके हैं लेकिन इस नाले के गंदगी के वजह से परेशान हैं हम लोग लेकिन हम लोग की कोई सुनवाई नहीं होती है इसीलिए आज पत्रकारों को बुलाकर जो हमारी आवाज दबी थी उसको पत्रकार बंधुओं के सहारे उठाने का काम किए हैं ।

पवई संवाददाता की रिपोर्ट

In