पवई/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के तहसील फूलपुर के बिकासखंड पवई के ग्राम खुरचंदा में दो साल से सामुदायिक शौचालय पर ताला लटका हुआ है वही केंद्र और प्रदेश सरकार का कहना है कि एक तरफ हर घर में शौचालय की सुविधा देने का दावा कर रही है, लेकिन पवई विकास खंड कार्यालय परिसर में बने सामुदायिक शौचालय पर पिछले दो वर्ष से पड़ा ताला उनके दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है।
बता दें कि विकास खंड कार्यालय परिसर में नवंबर 202021 में करीब 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। शौचालय की रंगाई-पुताई भी उसी समय हो चुकी है, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी शौचालय पर लगा हुआ ताला नहीं खोला जा सका है। शौचालय के चारों तरफ झाड़ियां उग रही हैं और गंदगी बिखरी हुई है। इसकी आज तक सफाई नहीं हो सकी है।
नतीजा, यह शौचालय लोगों के प्रयोग करने लायक नहीं है। पवई ब्लॉक के अधिकारियों का कहना है कि उनकी जानकारी में आज ही आया है। शौचालय का ताला खुलवाकर इसकी सफाई कराई जाएगी और इसे लोगों के प्रयोग लायक बनाया जाएगा।
पवई पत्रकार की रिपोर्ट