सिक्स लाइन एक्सप्रेस वे निजामपुर ओवर ब्रिज पर ट्रक के टायर फटने से बुरी तरह से पलटी।

0
0

अहिरौला/आजमगढ़

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना के अंतर्गत निजामपुर सिक्स लाइन के ओवर ब्रिज के ऊपर आलू प्याज से लदे ललित ट्रक के टायर फट जाने से डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक बहुत ही बुरी तरह से पलटी जिसमें ट्रक चालक हुआ घायल यहां के गांव के लोगों का कहना है कि यह हादसा लगभग 2:30 से 3:00 रात को हुआ है जब यह हादसा हुआ तो बहुत ही तेज आवाज सुनाई दिया था जिससे हम लोग घबरा गए थे और सुबह को देखा तो एक ट्रक आलू से भरा हुआ पलटा था जहां पर टोल कर्मियों ने आकर वहां पर बैरियर लगाया।

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In