मार्टिनगंज/ आजमगढ़ : चोरों ने नवागत थाना प्रभारी को सेंध लगाकर दी सरप्राइज,नगदी समेत अनाज की बोरियां उठा ले गए।
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के करुई गांव चोरों का हौसला बुलंद। चोरों ने दुकान में नकदी समेत अनाज की बोरियां चोरी कर ले गए, मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस जांच पड़ताल की,पीड़ित सोनू मौर्या के तहरीर के आधार पर दीदारगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पूरा मामला बरदह से अम्बारी जाने वाली मेंन रोड़ (हाईवे) पर स्थित ग्राम सभा करुई का मामला है, जहां मेंन रोड़ पर ही सोनू मौर्य बीज भंडार व गल्ला के थोक विक्रेता का है। सोनू मौर्या ग्राम सभा सरावां के रहने वाले हैं। शाम को दुकान बंद कर घर चले गए सुबह जब दुकान पर आए तो देखा कि चोरों ने सटर के ऊपर की दीवार काट कर सेंध लगाकर कि चोरी है। अंदर देखा तो गल्ले से नकदी व रखा अनाज की बोरियां गायब थी। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत ही डायल 112 को दिया मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की। दीदारगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का मामला प्रकाश में आया है जिसकी जांच पड़ताल चल रही है।