फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

0
400

आजमगढ़/मोतीपुर मोड ठाकुरीपुर में फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने फर्नीचर के सारे सामान को उठा ले गए फर्नीचर की दुकान के मालिक गुलाब चंद ने बताया कि जो भी इंस्ट्रूमेंट था चोर सब के सब उठा ले गए हैं
सब मिलाकर करीब 15,000 का सारे टूल्स थे जिसमें ऑडियो टेप स्पीकर इत्यादि सामाने थी बगल में गुरु कृपा किराना स्टोर के मालिक राजू ने बताया की मेरी दुकान को चोरों द्वारा ताला तोड़ने की कोशिश किया गया लेकिन चोर नाकाम रहे वहीं से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर एक ट्यूबेल की चोरी हुई जिसमें चोरों द्वारा दरवाजा तोड़कर वहीं पर दरवाजे को आग लगा दिया गया दरवाजा जलकर राख हो गया
क्षेत्र में कई बार चोरियां हो चुकी हैं लगातार हो ही रही है लेकिन पुलिस प्रशासन मौन है अभी तक पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है,कभी ऑटो गैरेज की चोरी कभी किराना स्टोर की चोरी कभी फर्नीचर की चोरी तो कभी ट्यूबेल की चोरी
आखिर कब तक होती रहेंगी यह चोरियां आखिर कब तक हौसला बुलंद रहेंगे चोर पुलिस प्रशासन कब तक लगाएगी इन पर अंकुश, बड़ा सवाल है

महेश कुमार की रिपोर्ट

In