महिला जिलाध्यक्षा राधिका के नेतृत्व केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन की कार्यकर्ता बैठक हुई संपन्न

0
111

आज़मगढ़/केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली की कार्यकर्ता बैठक का हुआ आयोजन जिसमें  आज़मगढ़ जिला कि  महिला अध्यक्षा राधिका के नेतृत्व में गोसाई की बाजार में हुई कार्यक्रम में नये पदाधिकारियों का कार्ड वितरण कर ज़िम्मेदारियों के बारे जानकारी दी गई ज़िला अध्यक्षा ने बताया की आज हम महिलाओं का यदि शोषण हो रहा है तो उसके प्रति हमें जागरूक होना पड़ेगा और अपने हक़ और अधिकार की लड़ाई स्वयं लड़ना पड़ेगा जिसमें सभी पदाधिकारी और सदयों ने यह संकल्प लिया की हम लोग मिल कर जागरूकता अभियान चलायेंगे और सभी लोगों को जागरूक करेंगे जिसमें तहसील महिला अध्यक्षा संजू सरोज, तहसील अध्यक्ष लालगंज भुनेश्वर प्रसाद, तहसील अध्यक्ष बच्चे लाल सरोज, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार,तहसील सलाहकार लालगंज जियालाल, गीता देवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

In