कूंए में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल।

0
196

आजमगढ़/फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी बाजार के समीप पाण्डेय का पूरा गाँव के बाहर पश्चिम दिशा में स्थित कुँए में एक शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। परिवार वालों के सन्देह के विना पर शव को कुँए से ग्रामीणों की मदद से रस्सी, बाँस व सरिया के सहारे कुँए से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त कर ली गई है। अरविंद यादव (गुड्डू) पुत्र राम बुझावन यादव ग्राम खैरुद्दीनपुर माहुल आज़मगढ़ निवासी है। बता दें कि अरविंद यादव दिहाड़ी मजदूर करता था जो 9 तारीख की शाम को अपने गाँव में ही दिहाडी खत्म करके 200 रुपये लेकर चार बजे के आस पास अम्बारी बाजार के लिए निकला था और देर रात तक घर नहीं पंहुचने पर परिवार वाले परेशान हो कर फोन लगाए फोन नहीं लगा रहा था। मृतक का मोबाइल फोन मौके पर पैंट के जेब में ही था। मृतक के परिवार जान दो दिन से कुँए के आस पास तलास की थे। मृतक का चप्पल एक दिन पहले कुँए आस पास ही पड़ा मिला था। मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। मृतक के चार बेटियां हैं सबसे बड़ी बेटी गोल्डी 10 वर्ष की है सबसे छोटी 6 माह की है। पत्नी सरिता यादव व माँ राधिका देवी का रो रो बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उचित कार्रवाई करने की बात की है। मामला क्या है कैसा ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कन्फर्म हो सकेगा।

पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In