हत्या कारित करने वाले तीन गिरफ्तार

0
94

जौनपुर, थाना जलालपुर पुलिस द्वारा हत्या कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को मय आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना जलालपुर अंतर्गत जनहित महाविद्यालय के समीप 10 जून को सुबह 7:30 बजे एक लाश मिलने की सूचना मिली थी। बॉडी की स्थिति देख हत्या की पुष्टि हो रही थी। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा डेड बाडी की पहचान करायी गयी व तहरीर प्राप्त कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-208/22 धारा 147/302/201/506/120 बी  भादवि बनाम 6 अभियुक्त दर्ज किया गया था। उक्त घटना की त्वरित खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी केराकत व प्र0नि0 जलालपुर को निर्देशित किया गया, जिसपे कार्यवाही करते हुए 14 जून को जलालपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की खास की सूचना पर जलालपुर चौराहे से हत्या कारित करने वाले तीन अभियुक्त दिनेश बिन्द पुत्र जगत प्रसाद बिन्द ग्राम बसीपुर थाना सरायख्वाजा, लकी बिन्द पुत्र अक्षयलाल बिन्द निवासी वसीरपुर थाना-सराख्वाजा, अरविन्द बिन्द पुत्र  कालीचरण बिन्द निवासी बसीरपुर थाना-सरायख्वाजा को मय आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी। लड़की मृतक मुकेश बिंद के गाँव की थी जिसकी किसी और से शादी 6 जून को हुई थी लेकिन मृतक शादी के बाद भी लड़की से सम्पर्क करने की कोशिश करता रहा था जिस कारण लड़की के भाईयो ने मुकेश बिंद को मारने का प्लान किया। मुकेश को घटनास्थल लाने के लिए मुकेश के दोस्त लकी को कहा गया। लकी मुकेश को अपने दोस्त अरविंद बिंद जो टीडी कॉलेज में पढ़ता है उसी के साथ घटनास्थल लाया जहां लड़की के भाई नितेश बिंद व दिनेश बिंद और उनके दोस्त रोशन बिंद पहले से मौजूद थें। इन 5 लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो लोहे की छड को बरामद किया गया है।

In