ट्रक और कार में टक्कर 2 की मौत 3 घायल

0
178

थाना गंभीरपुर के अंतर्गत गुमाडीह नेशनल हाईवे पर दो वाहनों की टक्कर मे दो की गई जान तीन घायल सूचना पर पहुंची गंभीरपुर की पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को अस्पताल भेज दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंद्रा बाजार निवासी आलोक शर्मा 32 वर्ष पुत्र मुन्ना शर्मा के जीजा की तेरही में आलोक शर्मा के साथ कोदई यादव 55 वर्ष पुत्र बलकरन यादव निवासी वजीरपुर वह पुत्री दीपशिखा यादव अंकित सिंह 20 वर्ष पुत्र अवधेश सिंह निवासी रानीपुर राजमो ॎपहले पुर। व उमेश प्रजापति 18 वर्ष पुत्र राम ब्रिक्ष प्रजापति निवासी बिंद्रा बाजार ब्रेजा चार पहिया वाहन के ओबरा सोनभद्र गए थे रात में खाना खाने के बाद घर वापस आते समय गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गुमाडीह मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें आलोक नाथ शर्मा और उमेश प्रजापति की मौके पर मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को अस्पताल भेजा गया मौत की सूचना मिलते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया अभी हालत ही में कोरोना वायरस मे आलोक के पिता मुन्ना शर्मा की मौत हो गई थी परिवार अभी सदमे से उबर नहीं पाया कि दो दो घटनाएं हो गई

घनश्याम कुमार की रिपोर्ट

In