चोरी अवैध शराब के मामले में वांछित,हाजिर ना होने पर गैंगेस्टर आरोपी के घर कुर्की की नोटिस जारी

0
159

दीदारगंज /आजमगढ़ :- दीदारगंज पुलिस द्वारा गैंगस्टर मुकदमे में वांछित आरोपी के घर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 नोटिस चस्पा की गई।

अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट आजमगढ़ के आदेश पर दीदारगंज पुलिस गैंगेस्टर एक्ट मुकदमे में वांछित रंगीला पुत्र कुंजन निवासी नेवादा थाना फूलपुर के घर और सार्वजनिक स्थल पर डुगडुगी बजा कर दफा 82 सीआरपीसी एक्ट के तहत नोटिस चस्पा किया है।
थानाध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता ने बताया कि सरायमीर थाना में रंगीला पुत्र कुंजन के ऊपर चोरी अवैध शराब के मामले मुकदमा दर्ज था। मुकदमे में हाजिर ना होने के कारण दफा 82 के तहत नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई है। थाना अध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता ने वहां उपस्थित लोगों को नोटिस पढ़कर सुनाते हुए कहा कि अगर वांछित अभियुक्त हाजिर नहीं होता है तो उसके घर को कुर्की की कार्रवाई कि जाएगी

संवाददाता-विनोद कुमार

 

 

In