समूह की महिलाओं ने बीएमएम लालगंज के ऊपर पैसे मांगने का लगाया आरोप

0
57

आजमगढ़ /लालगंज – विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदा पुर मे समूह की महिलाओं ने ब्लॉक के ब्लॉक मिशन मैनेजर पर आरोप लगाया कि ब्लॉक मिशन मैनेजर विनय पराशर हम लोगों से हमेशा पैसे की मांग करते हैं और कहते हैं अगर पैसा नहीं देंगे तो मैं समूह बंद करवा दूंगा यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है लक्ष्मी आजीविका समूह के अध्यक्ष सोनी सोनकर ने व सचिव रीता कोषाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने कहा कि हमारे बीएमएम कुछ दिन पहले हमारे समूह के खाते में ₹14400 आए थे जिसमें से जो बीएमएम साहब पैसा मांग रहे हैं आए दिन हम लोग को प्रताड़ित करते हैं 2020 से 2021 जो ड्राई राशन हम लोग को मिलना चाहिए वह 1 साल से किसको दिया जा रहा है हमको जानकारी नहीं है इस प्रकरण को जब बीएमएम विनय पराशर से पूछा गया तो उन्होंने का हमको भी जानकारी नहीं है और वही बीएमएम साहब हम लोग से छोले का पैसा लिए थे ₹2000 जबकि या शासनादेश में नहीं था लेकिन फिर भी पैसा ले लिए जब हम लोग पैसा अपना मांगते हैं वह कहते हैं कि समूह बंद करवा देंगे इस प्रकरण को हम लोग काफी दिनों से लालगंज विकासखंड में लिखित अवगत करा रहे हैं आज मौके पर वीडियो साहब

गांव में निरीक्षण किया और मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी इस बैठक में कई अन्य समूह भी उपस्थित रहे
बैठक को संबोधित वीडियो आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जो भी प्रकरण आया है हम उसकी गहनता से जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई करेंगे
मौके पर उपस्थित भोले आजीविका समूह उर्मिला पूनम चंचल यादव दुर्गावती विमला किरण इंद्रावती हंसराजी पवनवासी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे

In