मोहम्मदपुर /आजमगढ़ ब्लाक मुहम्मदपुर में चौरी चौरा कांड शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी सन्तोष नरायण गुप्ता, अमजद अली इंटर कालेज मुहम्मदपुर के आलोक कुमार श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ,नेहरू युवा केन्द्र की एन वाई वी पूनम के संयुक्त तत्वावधान में अमजद अली इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकली गई। जिसमें छात्र छात्रओ के हाथ में तख्तियों पर स्लोगन लिखे महात्मा गांधी अमर रहे ,चौरी चौरा का आंदोलन, गूंज उठा था लंदन में, जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे । प्रभात फेरी अमजद अली इंटर कालेज से मुहम्मदपुर से बाजार होते हुए ब्लाक मुहम्मदपुर में पहुची जहां पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी गुरू प्रसाद गुप्ता के शिलापट्ट व उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया। ततपश्चात स्वंत्रता संग्राम सेनानीयो व चौरी चौरा कांड तथा शताब्दी महोत्सव मनाने के उद्देश्य पर खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता ,खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ,अमजद अली इंटर कॉलेज के आलोक श्रीवास्तव, एजाज अहमद नेहरू युवा केंद्र की स्वयं सेविका पूनम,भाजपा नेता विजय मिश्रा, द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुरु प्रसाद गुप्ता के पुत्र व समाजसेवी रविंद्र प्रसाद गुप्ता को साल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीओ आईएसबी महेंद्र प्रसाद यादव, अरबिंद यादव उर्फ पिंटू, अवधेश चौहान, उग्रसेन चौहान, विवेकानंद राय ,अजीत कुमार सिंह, रंजीत कुमार,जूनियर इंजीनियर जे पी सिंह, एजाज अहमद,फैयाज अहमद, ओम प्रकाश मिश्रा, नूरुद्दीन,राजवंश सिंह,रामआसरे यादव, दलसिंगार, प्रभाकर यादव, बेचन लाल भारती, पारस नाथ, बीरेंद्र यादव, लुकमान हकीमुद्दीन, आदि लोग उपस्थित थे।
संवाददाता महेश कुमार
अमजद अली इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर के बच्चों ने चौरी चौरा कांड शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन
In
