आजमगढ़/अंबारी प्रधानमंत्री मोदी की अदा को बेरोजगारों ने बनाया हथियार,थाली ताली बजाकर किया बेरोजगारी का इजहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के थाली और ताली वाला स्टंट बेरोजगारो ने अपनाकर अपनी बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ थाली और ताली बजाकर आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया |
शिक्षक दिवस के दिन ही बेरोजगारों ने अपनी मांग सरकार तक थाली और ताली का सहारा लेकर किया चूंकी पहले से ही शोशल मीडिया पर शिक्षक दिवस के दिन बेरोजगार युवकों द्वारा एकत्र होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ थाली और ताली बजाने का आह्वाहन किया जा रहा था इसका पूरा असर आजमगढ़ जिले के अंबारी चौक पर देखने को मिला|
बेरोजगार नवयुवकों ने थाली ताली बजाते हुये पूरे चौक का भ्रमण किया तथा निजीकरण के खिलाफ भी नारेबाजी की|
यह आयोजन गद्दोपुर चौक डिघियां गांव तथा दीदारगंज चौक पर भी करने का निर्णय लिया गया था लेकिन चौक पर ना करके लोग अपने घरों पर थाली ताली बजाये
