आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा ने बताया कि 19 नवम्बर 2020 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा, इसी के साथ ही जनपद के महान विभूतियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में महापण्डित राहुल सांकृत्यायन, अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘‘हरिऔध’’, अल्लामा शिब्ली नोमानी, लक्ष्मी नारायण मिश्र, कैफी आजमी का जन्म दिन उल्लास पूर्वक मनाये जाने पर बल दिया। जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा कैफी आजमी का जन्म दिन मनाये जाने का सूझाव दिया गया।
उन्होने कहा कि आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा की बुनीयाद को बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय एकीकरण की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इस एकीकरण समिति को जिन्दा रखने के लिए समाज के हर क्षेत्रों से लोगों को जोड़ा जाय। उन्होने कहा कि इस समिति में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं की भी भागीदारी होनी चाहिए।
जिला एकीकरण समिति के सचिव/मुख्य विकास अधिकारी आनन्द शुक्ला ने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय एकीकरण बनाये रखने हेतु मिल-जुलकर रहने का प्रयास करना चाहिए। जातिवाद, भाई-चारा, विरोधी क्रियाकलाप एवं धार्मिक द्वेष एवं आपसी विखराव को समाप्त करना हमारा नैतिक एवं राष्ट्रीय दायित्व है।
इसी के साथ ही डाॅ0 रविन्द्र नाथ राय, कन्हैया लाल, मौलाना उमेर नकवी अध्यक्ष शिब्ली एकेडमी द्वारा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिक सौहार्द तथा भाई-चारा बनाये रखने पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन प्रभु नारायण पाण्डेय उर्फ प्रेमी जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला एकीकरण समिति के सदस्य जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव, डीआईओएस डाॅ0 वीके शर्मा, डिप्टी सीएमओ परवेज अख्तर आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई
In
