आज़मगढ़/आजमगढ़ में ग्राम पंचायतों के आरक्षण की सूची जारी होने से पहले ही सफाई कर्मचारी ने इसे वायरल कर दिया। इसकी भनक लगते ही जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,पंचायत चुनाव के लिए अधिकारी से लेकर कर्मचारी सोमवार को देर रात तक ग्राम प्रधान, बीडीसी, ब्लाक प्रमुख पदों के आरक्षण की सूची को अंतिम रूप देने के लिए जूझते रहे। देर रात में प्रशासन ने आरक्षण सूची को फाइनल किया। प्रशासनिक स्तर पर आरक्षण सूची जारी होने से पहले ही रानी की सराय ब्लाक में तैनात सफाई कर्मचारी ने आरक्षण सूची वायरल कर दी।
जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने बताया कि रानी की सराय ब्लाक के एडीओ पंचायत ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत अनौरा के राजस्व गांव अनौरा में तैनात सफाई कर्मचारी अशोक कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का उल्लंघन करते हुए फर्जी तरीके से ग्राम प्रधान पद का आरक्षण को विकास खंड रानी की सराय के ग्रुप में वायरल कर दिया। ऐसे में दोषी सफाई कर्मचारी अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
नामांकन पत्र का शुल्क
राज्य निर्वाचन आयोग से मिले ब्यौरे के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को 150 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 500 रुपये की जमानत राशि देनी होगी। ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को नामांकन पत्र का 300 रुपये शुल्क और 2000 रुपये जमानत राशि अदा करनी होगी। इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य 300 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 2000 रुपये की जमानत राशि तथा जिला पंचायत सदस्य को 500 रुपये नामांकन पत्र का शुल्क और 4000 रुपये जमानत राशि अदा करने होंगे। अगर उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग अथवा महिला वर्ग से है तो उन्हें नामांकन पत्र का शुल्क और जमानत राशि की निर्धारित राशि की आधी धनराशि देनी होगी
आज़मगढ़ पंचताय चुनाव :आरक्षण लिस्ट जारी होने से पहले सफ़ाईकर्मी ने किया वायरल
In
