उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य, संगीता तिवारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ

0
0

आजमगढ़ :- प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म संबंधी कार्यां को जन सामान्य में अवगत कराये जाने के उद्देश्य से 19 मार्च से 24 मार्च तक समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया के अन्तर्गत विकास खण्ड कोयलसा में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0, संगीता तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर व मॉ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य, संगीता तिवारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की लक्ष्मी आजीविका मिशन को 5 लाख का सीसीएल, दुर्गा आजीविका मिशन को 5 लाख का सीसीएल, आरएफ 15 हजार, सीआईएफ 1 लाख 10 हजार, संकल्प आजीविका मिशन, प्रतिज्ञा आजीविका मिशन, निर्मला आजीविका मिशन व प्रतिभा आजीविका मिशन को 5-5 लाख रू0 के सीसीएल की धनराशि उनके खाते में जमा कराकर पासबुक दिया गया।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, महिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न स्टाल लगाये गये थे। लगाये गये स्टाल के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया गया। सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल शीला अभोरिक द्वारा सरकार के द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोकगीत के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 संगीता तिवारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बूलेंस सेवा भी चलायी जा रही है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 06-10 वर्ष आयु वर्ग की 20 प्रतिशत लड़कियों को एवं 9-13 वर्ष आयु वर्ग तक की लड़कियों को स्कूल भेजने से रोका जाता है, इस प्रकार लगभग 42 प्रतिशत लड़कियों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है, हमें आज जरूरत है लड़कों के समान ही लड़कियों को शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाय, जिससे वे समाज व देश का नाम रौशन कर सकें।
मा0 सदस्य ने आमजन से अपील किया कि लड़कियों से घर के जो कार्य कराये जाते हैं वे सभी कार्य लड़कों से भी करायें एवं लड़कों को लड़कियों एवं महिलाओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित करें। आगे उन्होने बताया कि कोई भी 18 वर्ष से ऊपर की पीड़ित महिला (घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, बलात्कार आदि से पीड़ित महिला) अपनी शिकायत महिला आयोग में आवेदन पत्र के माध्यम से कर सकती है, इसके लिए महिला आयोग द्वारा एक व्हाट्स नम्बर (6306511708) जारी किया गया है। इस नम्बर पर कोई भी पीड़ित महिला अपना आवेदन पत्र एवं आधार कार्ड भेज सकती है, जिस पर महिला आयोग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला सशक्तीकरण, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रचार-प्रसार विधान सभा क्षेत्र सदर के अन्तर्गत विकास खण्ड रानी की सराय, विधानसभा मुबारकपुर के अन्तर्गत ब्लाक जहानागंज, विधानसभा अतरौलिया के अन्तर्गत ब्लाक कोयलसा, विधानसभा मेंहनगर के अन्तर्गत ब्लाक तरवां, विधानसभा लालगंज के अन्तर्गत ब्लाक पल्हना, विधानसभा फूलपुर के अन्तर्गत ब्लाक अहरौला, विधानसभा सगड़ी के अन्तर्गत ब्लाक हरैया, विधानसभा दीदारगंज के अन्तर्गत ब्लाक ठेकमा, विधानसभा गोपालपुर के अन्तर्गत ब्लाक महराजगंज तथा विधानसभा निजामाबाद के अन्तर्गत ब्लाक मुहम्मदपुर में किया गया।
महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय ने बताया कि महिलाओं के लिए सरकार द्वारा कन्या के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक के लिए योजनाएं चलायी जा रही है। इसी के साथ ही कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसके अन्तर्गत उन्होने बताया कि कन्या सुमंगला योजना प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, इसका उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कू-प्रथा को रोकना, बालिका के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना और उन्हें स्वावलम्बी बनाना है। इस योजनान्तर्गत 06 श्रेणियों में लाभार्थियों को लाभ दिया जाता है, जिसमें प्रथम श्रेणी के अन्तर्गत बालिका के जन्म होने पर 2000 रू0, द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1000 रू0, तृतीय श्रेणी में कक्षा 1 में बालिका के प्रवेश करने पर 2000 रू0, चतूर्थ श्रेणी में कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश करने पर 2000 रू0, पंचम श्रेणी में कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश करने पर 3000 रू0 एवं 6वीं श्रेणी में ऐसी बालिकाएं जिन्होने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो 5000 रु0 दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उ0प्र0 का निवासी हो, स्थायी निवास प्रमाण पत्र उसके पास हो, लाभार्थी के परिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रू0 हो, किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इसी के साथ ही विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण हेतु सभी को शपथ दिलायी गयी। मंच का संचालन राजदेव चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा चन्द्रजीत तिवारी, मण्डल अध्यक्ष कोयलसा राजे सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कोयलसा अखिलेश मिश्र, सीडीपीओ पार्वती देवी सहित संबंधित मा0 जन प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट मनोज बौद्ध

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें