उपजिलाधिकारी सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी ने मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद का निरीक्षण किया

0
0

आज़मगढ कोविड-19 महामारी से प्रभावित मरीजों के उपचार, इनके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रबन्ध निदेशक यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लि0, उ0प्र0, शिवप्रसाद आईएएस द्वारा सगड़ी तहसील स्थित मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की पुरी टीम उपस्थित थी, निरीक्षण के दौरान 36 लोग पाये गये, जिनके स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जायेगा। आश्रय स्थल में किचन का संचालन पाया गया किचन के कार्मिकों द्वारा ग्लास, मास्क, कैप का प्रयोग किया जा रहा था एवं साफ-सफाई संतोषजनक थी, आश्रय स्थल में शौचालय व प्रकाश विद्युत की व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा था।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा बांटे जाने वाले राशन किट को खुलवा कर 11 खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया गया खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं मात्रा पर द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थापित गोविंदा आपदा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त रजिस्टर रजिस्टर का अवलोकन किया गया। नोडल अधिकारी ने प्रभारी आपदा नियंत्रण कक्ष को समस्त विवरण अद्यतन रखने एवं अग्रिम कृत कार्यवाही को भी रजिस्टर मे उल्लेखित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी, तहसीलदार सगड़ी, लाइजन आॅफिसर/अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा डाॅ0 दीनानाथ यादव आदि सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें