जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्णमासी प्रजापति के नेतृत्व में किसानों की मांगों किया समर्थन

0
0

आजमगढ़ 28 नवम्बर 2020 जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्णमासी प्रजापति के नेतृत्व में किसानों की मांगों के समर्थन में जिला एवं शहर कांग्रेस ने जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया। और मांग की कि किसान विरोधी कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए और किसानों की प्रताड़ना तत्काल रोकी जाय। धरने में शहर अध्यक्ष नजम समीम भी उपस्थित रहे।धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा किसान विरोधी कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों पर इस सर्द मौसम में तानाशाह सरकार के इशारे पर पानी की बौछार हो रही है उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है जो कि सरकार के तानाशाही रवैया का परिचायक है। सरकार लाठी के दम पर किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि किसानों की मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गई तो काग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरने को बेलाल अहमद, तेज बहादुर यादव, ओंकार पांडेय मुन्नू मौर्य, देवमुनि राजभर, अजीज इमाम, आदि ने संबोधित किया। धरने में मुख्य रूप से राम अवध यादव महेशचंद श्रीवास्तव, मोहम्मद आमिर, सुरेश राजभर, धर्मेंद्र यादव, अतुल यादव, रियाजुल हसन, सोनू प्रजापति, मेराज कुरैशी, विजय प्रकाश चौहान, रविकांत शुक्ला, वीरेन्द्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे

Rinku chauhan

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें