जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनपद के नागरिकों से अपील किया,मात्र ईलाज सोशल डिस्टेन्सिंग

0
0

आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने जनपद के नागरिकों से अपील किया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक मात्र ईलाज सोशल डिस्टेन्सिंग, लोगों से लोगों की दूरी है एवं सभी लोग साफ-सफाई रखें एवं अपने हाथ को साबुन से धोते रहें, अपना हाथ मुंह के पास न ले जायें तथा अपने घरों में ही रहें, बहुत ही इमरजेंसी हो तभी घरों से बाहर निकलें। उन्होने कहा कि आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि यदि आपके गांव में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उससे डरने की जरूरत नही है, बल्कि उसको प्रेरित करने एवं समझाने की जरूरत है कि वह 14 दिनों तक अपने घर में ही रहे, भले ही उसको सर्दी, जुकाम, बुखार न हो तथा कोरोना वायरस के लक्षण दिखायी न दे तब भी। घर के सदस्यों से दूरी बनायें रखें, घर में बर्तन, बिस्तर, जूते-चप्पल आदि शेयर न करें और यदि बाहर से आये किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण प्रतीत हो तो वह 28 दिन तक लोगों से दूर रहे तथा तुरन्त इसकी सूचना अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र, एसडीएम तथा थानाध्यक्ष का दें तथा प्राथमिक ईलाज करायें एवं दूरी बनाये रखें।
जिलाधिकारी ने पुनः आम जनमानस से अपील किया है कि कोरोना से किसी को भी डरने की आवश्यकता नही है, इसका सम्पूर्ण ईलाज सोशल डिस्टेन्सिंग है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि काई व्यक्ति इसमें लापरवाही करता है या अपना लक्षण छुपाकर सूचना नही देता है तो वह स्वयं के साथ, परिवार के साथ, समाज के साथ, जनपद के साथ, प्रदेश तथा देश के साथ विश्वासघात करता है।
जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने ग्राम सभाओं में बाहर से आये व्यक्तियों तथा ऐसे लोगों की सूची बनाकर उनको प्रेरित करें, जिनको सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखायी दे रहा है एवं चिकित्साधिकारियों से सम्पर्क कर उनका ईलाज कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के कार्य में लगे हुए सभी चिकित्साधिकारी, पैरामेडिकल आफिसर को इसके लिए किसी भी प्रकार के धन या वाहन की आवश्यकता हो तो तत्काल सूचित करें, जिससे आपको तुरन्त धन एवं वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें