आजमगढ़ कुष्ठ बस्ती कोल घाट में दिव्य प्रेम सेवा संस्थान प्रशासन के निर्देशन में150 कुष्ठ रोगियों के परिवारों को राशन वितरण किया जो संस्था हरिद्वार से संचालित है यह संस्था कुष्ठ रोगियों और अनाथ बच्चों के लिए कार्यरत है वहीं आज संस्था की आजमगढ़ इकाई द्वारा राशन वितरण किया गया। जिस मौके पर सदर तहसीलदार पवन सिंह के साथ संस्था के आजमगढ़ संयोजक चंद्रशेन सिंह ,आयोजक नंदलाल सिंह एवं अजय सिंह के साथ सुदर्शन मौर्य उपस्थित रहे जिस वितरण मे मुख्य तौर पर चनादाल, चीनी, तेल, चना और साबुन उपलब्ध था संस्था के आजमगढ़ संयोजक डॉ0 चंद्र सेन सिंह ने बताया कि हमारी संस्था पूरे देश इस तरह का कार्य कर रही है और गरीबों मदद करने में निरन्तर कार्यरत हैं।
In
