लाॅकडाउन : नरेगा मजदूरों से दो सौ रुपया मांगने का आरोप : डीएम के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

0
0

**प्रधान के ऊपर मुकदमा दर्ज होते ही पूरे जनपद में प्रधान व बिचैलियों में मचा हड़कंप

आजमगढ़ /बरदह :- कोरोना वायरस को लेकर के पूरी जनपद को लॉकडाउन किया गया है । लॉकडाउन होते हैं जहां बिचैलिए सक्रिय हो गए हैं । वहीं कुछ ग्राम प्रधान नरेगा के मजदूरों से सरकार द्वारा भेजे गए रुपए निकलवाने के नाम पर 200 सौ रुपया मांग रहे है । कुछ ऐसा ही उदाहरण ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत ठेकमा गांव के ग्राम प्रधान संजय सेठ द्वारा मजदूरों के खाते में सरकार द्वारा भेजे गए एक हजार रुपए निकालने के नाम पर प्रधान ने प्रत्येक मजदूर से 200 सौ रूपये की मांग की गई । प्रधान द्वारा रुपया मांगने की शिकायत जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह तक पहुंची जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने ठेकमा ब्लॉक के वीडियो प्रेमचंद्र राम को आदेश दिया कि तुरंत प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं । यही नहीं जिलाधिकारी ने बरदह एसओ को फोन करके तुरंत मुकदमा लिखने का भी आदेश दिया । जिलाधिकारी द्वारा प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद ग्राम प्रधानों व बिचैलियों में हड़कंप मचा हुआ है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें