ठेकमा आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र आजमगढ़ जौनपुर मुख्य मार्ग किरितमल पुर मोड के पास अज्ञात बाइक की चपेट में आने से बृद्ध बुरी तरह से घायल हो गए बरदह थाना क्षेत्र ग्राम अहिरौली लालचंद यादव 65पुत्र रामसुख किसी कार्य के लिए ठेकमा बाजार गए थे बीती रात ठेकमा बाजार से 8:00 बजे घर को वापस आ रहे थे आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए इसकी सूचना परिवार वालों को मिली आनन-फानन में परिवार वाले मौके पर पहुंचे ठेकमा मां हॉस्पिटल में भारती कराए जहां पर डॉक्टरों ने जौनपुर के लिए रेफर कर दिया परिवार के लोग जौनपुर दुर्गावती हॉस्पिटल नई गंज में भर्ती कराया हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है परिजनों से बात हुई तो उन्होंने बताया आईसीयू में भर्ती किया गया है
In