बरदह क्षेत्र के बरदह गांव बुधू बनवाशी पुत्र खिचडू बनवाशी 70 वर्ष की रात मे खाना खाकर शोये रात मे अचानक तबीयत बिगड़ी और भोर मे 4 बजे मौत हो गयी। मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक बुधू के पास 7 पुत्र व 4 पुत्री दो पुत्र व दो पुत्री की शादी हो गयी है। मौत से मृतक बुधू की पत्नी चम्पा देवी व बच्चों ने बताया की खाना खाकर सोये और अचानक तबीयत खराब और रात 4 बजे मौत हो गयीं।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिये भेज दिये
In