सर्प काटने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

0
68

आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के सहनूडीह गांव निवासी ऊषा पत्नी मेवालाल 40वर्ष को सोमवार की रात मगंलवार की सुबह लगभग 4:00 बजे भोर मे मंडई मे चारपाई पर शोई हुई थी। सर्प पैर की जाघ मे दो जगह काट लिया मौत हो गई।
सहनूडीह गांव निवासी ऊषा पत्नी मेवालाल रोज की भांति रात की रात्रि खाना खाने के बाद अपने बिस्तर पर सोने चली गई की भोर मे लगभग 4:00 बजे उसको सर्प ने काट लिया। परिवार के लोग आनन फानन में मार्टीनगंज ले गये। वहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज ले गये। स्थिति में सुधार न होने पर फिर वहां से जौनपुर ले गए। जौनपुर में प्राईवेट अस्पताल मे भर्ती कराया। और बुधवार की रात मे 2 बजे मौत हो गई। ऊषा के पास 3 पुत्र है । सूचना पर बरदह थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया

In