Sultanpur/फरवरी 2021 को रूपई पुर शहत पूर्व में एक दिवसीय अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विशाल सिंह जिला अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना सुल्तानपुर के द्वारा किया गया जिसके प्रायोजक श्रीमती जड़ा वती देवी टेंट हाउस एंड श्री ठाकुर जी टेंट हाउस के मालिक सोनू सिंह मां कर्मा देवी फिलिंग स्टेशन के मालिक संदीप सिंह श्रीमती विद्या देवी टेंट हाउस के मालिक पिंटू सिंह थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक सिंह पूर्व प्रधान रुपए पुर ने किया योगिता का उद्घाटन बनके गांव कादीपुर के निवासी ओमप्रकाश सिंह जिला सचिव समाजवादी पार्टी सुल्तानपुर ने किया प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें निम्न थी
खुटहन जौनपुर के साथ नेवादा अंबेडकर नगर, मीरपुर आजमगढ़ के साथ बरौगी जौनपुर, बाबूरा अंबेडकर नगर के साथ सबरहद जौनपुर, गैरवाह जौनपुर के साथ अलीपुर सुल्तानपुर की टीमों ने भाग लिया कार्यक्रम का ने समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएसपी के भूतपूर्व विधायक माननीय भगेलू राम जी ने किया
रिपोर्टर- मंत्री कुमार ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर
