अंबिका सेवा संस्थान ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु कराया केमिकल का छिड़काव

0
0

मोहम्मदपुर(आजमगढ़) बिंद्रा बाजार आजमगढ़ अंबिका सेवा संस्थान द्वारा आज कोरोना वायरस पर एक जंग के तहत स्वास्थ्य विभाग मोहम्मदपुर की तरफ से उपलब्ध कराए गए केमिकल का छिड़काव बिंद्रा बाजार गम्भीरपुर थाना बनवासी बस्ती रजमो सरोज बस्ती रजमो मैथ दर्जनों गांव में या अभियान चलाया जा रहा है सदस्यों ने काफी मेहनत कर इस अभियान में भागीदारी भी लिया वहीं लॉक डाउन का भी पालन किया जा रहा है संस्था के प्रभारी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम जो चल रहा है यह जनहित और स्वास्थ्य को देखते हुए मच्छरों के प्रकोप से देख कर या अभियान शुरू किया गया जिसके तहत सदस्यों ने स्वयं छिड़काव करने वाली मशीन अपने कंधे पर रखकर इस अभियान में भागीदारी किया जिसमें मुख्य रूप से सुनील सिंह दिनेश प्रजापति आलोक रावत बंटी शर्मा पवन अस्थाना शिवम ठठेरा मुकेश सेठ संतोष शर्मा शैलेंद्र मोदनवाल मौजूद रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें