आजमगढ़/ठेकमा बिजली विभाग के एक्स ई एन मनोज कुमार अग्रवाल लालगंज सब डिवीजन के द्वारा ठेकमा बाजार में कोविड-19 वाणिज्यिक औद्योगिक चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एक लाख से ऊपर बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया जिसमें 15 लोगों का कनेक्शन काटा गया और इस योजना के तहत 31 जनवरी तक या अभियान चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक भी किया जाएगा मौके पर उपस्थित एक्स ई एन मनोज कुमार अग्रवाल एसएसओ नंदू राम लाइनमैन मनीष राय और अन्य लोग उपस्थित रहे
संवाददाता रिंकू चौहान
In
