आजमगढ़ जिले के फूलपुर बाजार में तहसील के पहले गया रास्ता खुरासो मोड़ के थोड़ा ही आगे रेलवे लाइन पर लगे डबल फाटक के पास ही बना गढ्ढा आने जाने वालों के लिये मुसीबत बना है|इसके पहले खूरासों मोड़ पर ही बड़ा गढ्ढा किसी तालाब से कम नहीं था जैसे ही खुरासों मोड़ पर हालात सुधरे की आगे डबल फाटक पर बना गढ्ढा सुधरे गढ्ढे की कमी को पूरा कर रहा है|
चूंकी खुरासों मोड़ से माहुल मोड़ तक बडे़ पत्थरों से रोड बना है और बीच में डबल फाटक है फाटक दोनों तरफ से पत्थर निकल गये हैं जिससे एक बड़ा अवरोध बन गया है और गाडि़यों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है|
In
