देवगाँव पिता-पुत्र हत्याकांड: मुख्य आरोपी का बेटा सहित 2 गिरफ्तार, SP ने CO और इंस्पेक्टर को दिया अल्टीमेटम

0
0

आज़मगढ़ /देवगांव :- कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या मामले में एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने सीओ लालगंज और इंस्पेक्टर देवगांव को फटकार लगाई है. एसपी ने 24 घंटे के अंदर सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. एसपी की फटकार के बाद हरकत में आई देवगांव पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य आरोपी के बेटे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

देवगाँव पुलिस ने हत्यारोपी फेकू यादव और अजय यादव को गिरफ़्तार कर पुलिस इनसे अन्य आरोपियों का ठिकाना पता कर रही है. मामले में एसपी सिटी के नेतृत्व में गठित टीम लगातार दबिश दे रही है आप को बता दे की गुरुवार को लाल बहादुर यादव ने अपने घर पार्टी रखी और इसमें हीरालाल यादव को आमंत्रित किया. हीरालाल अपने पुत्र तेज यादव के साथ प्रधान पुत्र की पार्टी में शामिल हुआ. बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान लाल बहादुर यादव हिस्ट्रीशीटर हीरालाल यादव पर चुनाव से हटने का दबाव बनाने लगा. इसी बीच कहासुनी हो गई. बात बढ़ी और इसी दौरान लाल बहादुर यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर हीरालाल और उसके पुत्र तेज बहादुर पर फायरिंग झोंक दिया. हमले में हीरालाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें