आजमगढ़ गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम फैजुल्लापुर में मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन गांव के कुछ लोगों के ऊपर प्रबंधित मास में चालान की गई थी उसी संबंध में फैजुल्लापुर ग्राम सभा में आज पुलिस द्वारा तांडव किया गया मुन्नी निशा ने आरोप लगाया की मेरा बेटा मेराज बीडीसी जीता हुआ है और भाजपा के लोग मेरे बेटे के ऊपर दबाव डाल रहे थे कि मुझे वोट दें मेरा बेटा नहीं माना तो पुलिस द्वारा प्रबंधित मास मैं फंसाने की साजिश कर रहे हैं पुलिस मेरे घर मैं घुसकर रखे सामान तोड़फोड़ दिए और बक्से में रखे सामान को 9 थान सोना 30 से 40 हजार रुपया बक्से से निकाल लिए और बक्सा बाहर फेंक दिए सकीना के घर पर भी गए सकीना ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले आए और घर में घुसकर रखें जेवर और का गुल्लक छोड़कर पुलिस वाले उठा ले गए ऐसे ही कई घरों में पुलिस वाले तांडव मचाए जिससे पूरे गांव वाले सदमा में हुए हैं
पुलिस की चिंदी चोरी बच्चों का गुल्लक फोड़ कर ले गए रुपए गंभीरपुर पुलिस पर लगा बड़ा आरोप
In
