आजमगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं के बेहतर कल तथा उनको सशक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान में ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के साथ विभिन्न स्टेकहोल्डर्स, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के साथ कन्वर्जेन्स बैठक का आयोजन विकास खण्ड स्तर पर तिथिवार किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में विकास खण्ड मिर्जापुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय द्वारा आंगनवाड़ी, आशा, सहायिकाआंे व स्वयं सेवी संगठनों को राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, महिला हेल्प लाइन 1090, बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य व स्पाॅन्सरशिप योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट, वन स्टाप सेंटर, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामीण स्तर पर बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को लाभान्वित/जागरूक कराये जाने के लिए प्रेरित किया गया।
इसी के साथ विकास खण्ड सठियांव में जिला समन्वयक गीता पटेल द्वारा आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं कोविड-19 के बारे में चर्चा की गई। इसी के साथ ही कन्या भू्रण हत्या एवं इनसे संबंधित धारा-312 से 318 तक की विस्तृत जानकारी दी गयी।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सशक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान
In
