“मिशन शक्ति” के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए जागरूकता अभियान हुआ सम्पन्न

0
0

आजमगढ़/महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित किये गये जागरूकता अभियान “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत आजमगढ़ के पुलिस थाना कोतवाली में पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुधीर जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीके सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव द्वारा महिला थाना के थानाध्यक्ष व थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की उपस्थिति में थाने पर उपस्थित पुरूष व महिलाओं के बीच में कानून के प्रति जागरूकता, पास्को अधिनियम तथा मित्र पुलिस के विषय में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को विभिन्न हेल्पलाईन (यथा 1090 वूमेन पावर लाईन, 181 महिला हेल्प लाईन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 108 स्वास्थ सेवा एवं एम्बुलेन्स सेवा, 1098 चाइल्ड लाईन) के बारे में वृहद एवं सघन प्रचार-प्रसार किया गया तथा जन सामान्य को यह सुझाव दिया गया कि उक्त हेल्प लाईन नम्बरों को अपने-अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लें, किसी अजनवी व्यक्ति को अपना मोबाइल नम्बर व मोबाइल न दें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा पुलिस विभाग से सम्बन्धित जानकारीयां दी गयी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग से संचालित पारिवारिक लाभ, वृद्धावस्था पेंशन व मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह, भरण-पोषण अधिनियम के संबन्ध में जानकारी दी गयी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा द्वारा वृहद रूप से महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं- यथा निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, आर्थिक एवं कानूनी सहायता तथा रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष से मिलने वाली क्षतिपूर्ति से संबंधित इत्यादि के बारे में बताया गया तथा कोतवाली आजमगढ में सभी गाड़ीयों पर स्टीकर चस्पा कर “बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ की पुस्तिका व पम्पलेट बांटा गया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें