मध्य रात्रि कोयले से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी

0
87

जौनपुर /मिली सूचना के अनुसार आपको बता दें कि जनपद के सराय ख्वाजा थाना से लगभग 400 मीटर की दूरी पर जौनपुर से शाहगंज की तरफ जा रही ट्रक जिसका नंबर यूपी 55 टी 3232 कल की रात कोयले से भरी रोड के किनारे पलट गई जिसके कारण सारा  कोयला सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा, मौके पर ट्रक चालक व  कंडक्टर मौजूद नहीं  पाए गए l                             ब्यूरो रिपोर्ट हीरा मणि गौतम

In