Azamgarh/ठेकमा ब्लॉक के BDO पीसी राम ने सराय मोहन बनवासी बस्ती में जलाई शिक्षा कि ज्योति

0
0

Kmassnews/आजमगढ़ सराय मोहन ठेकमा ब्लॉक के BDO पीसी राम के द्वारा सराय मोहन ग्राम सभा में बनवासी बस्ती में पीसी राम के द्वारा उत्तम पढ़ने की व्यवस्था,खेलने की व्यवस्था व आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और वृक्षारोपण भी करवाएं जिससे प्राकृत को हानि ना हो और बनवासी बस्ती के बच्चों को टॉफिया भी बांटी और खिलौने भी बांटे जिससे बच्चों में हर्ष उल्लास बना है पहले जब वीडियो साहब आते थे तो बच्चे डर से भाग जाते थे लेकिन अब बच्चे बनवासी बस्ती के पढ़ाई की ओर अग्रसर हो रहे हैं और वह आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं वह इंतजार में थे कि कोई हमें सही रास्ता दिखाएं उनका कहना है कि वीडियो साहब हमारे भगवान के रूप में आए जो सब कुछ हमारे लिए किए आवास बनवाएं सड़क बनवाएं विद्यालय बनवाएं और अन्य कार्य भी किए जिससे बनवासी बस्ती में काफी उत्सुकता है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें