आजमगढ़/फूलपुर: संविधान निर्माता के जन्मदिन पर प्रतियोगी परीक्षा का पुरष्कार किया गया वितरित

0
112

आजमगढ़ जिले के ब्लॉक फूलपुर के ग्रामसभा छंगनपुर में नवयुवक अंबेडकर मंगल दल छंगनपुर की समिति के तत्वाधान में लक्ष्य प्रतियोगिता के द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती को कुछ अलग तरिके से मनाया गया।
बताते चलें कि समिति के तत्वाधान में लक्ष्य प्रतियोगीता के मध्यम से बाबा साहब के नाम से 10 अप्रैल को बच्चों की प्रतियोगिता कराई गयी थी प्रतियोगिता में कक्षा 9,10और 11,12में अध्यन कर रहे के बच्चों को सम्मिलित किया गया था।
परीक्षा का आयोजन प्राथमिक विद्यालय छंगनपुर पर ही कराया गया था।
दोनों वार्गों में 200 बच्चों बच्चों ने प्रतिभाग किया था दोनों वर्गों प्रथम, द्वितीय, और तृतिय में १२ बच्चों को मेडल, ट्राफी, और उपहार दिया गया। इसके अलावा 28 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार में मेडल दिया गया।
कार्यक्रम में विधानसभा दीदारगंज के विधायक कमलाकांत राजभर ने शिरकत की और बच्चों को पुरस्कार भी बांटे। इस कार्यक्रम में कई गाँव के ग्राम प्रधान रामसिंगार यादव ईशापुर, अमरसिंह चौहान आदममऊ, सौरभ चौहान मुँहचुरा , मीर अहमदपुर प्रधान के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
वंही संगीत के प्रोग्राम में सूबेदार निराला और खुशबू राव अंबेडकर नगर ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाया।

रिपोर्टर: निशान्त गौतम

In