गंभीरपुर /आजमगढ़
गंभीरपुर बाजार में दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर राहगीरों को भी परेशानियां देखने को मिल रही हैं गंभीरपुर बाजार कोनौली उत्तरगांवा मोड़ पर टूटी पुलिया जिसेसे सारा गंदा पानी सड़क पर पसर जाता है सड़क की हालत देख प्रधानों के कान तक जू नहीं रेगता दुकानदारों से मीडिया के लोगों ने जब बात किया इस विषय पर तो उन्होंने कहा कि कई महीनों से पानी का बहाव इसी तरह चल रहा है ना तो प्रधान ना तो पीडब्ल्यूडी के कोई अधिकारी इस पर ध्यान देते हैं और गंदगी से सारा नाला भरा हुआ है नाले में पूरी कूड़ा करकट गंदगी का अंबार लगा हुआ है कोई सफाईकर्मी या कोई अधिकारी कर्मचारी इस गंदगी के बारे में बात ही नहीं करता इस गंदगी की वजह से बीमारियां बढ़ रही हैं अगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी नहीं बात को सुनते हैं तो कम से कम ग्राम प्रधान का गांव है उनको तो साफ सफाई करवाना चाहिए ग्राम प्रधानदिन में कई बार इसी रास्ते से आते जाते हैं लेकिन आज तक ना तो कोई सफाई कर्मी गंदगी को साफ करने के लिए भेजें ना तो रास्ते को दुरुस्त करने के लिए कभी बात किए यहां के प्रधान बुझारत सरोज हैं दुकानदारों का कहना है बुझारत सरोज प्रधान कभी भी साफ सफाई व सफाई कर्मी को साफ करने के लिए नहीं भेजा जाता है ना तो इस रास्ते के लिए ध्यान दिया जाता है अब देखना यह है आखिर कब तक यह सिलसिला चलता है