फूलपुर ( आजमगढ़ )जिले की पवई ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा होती से जाने वाली रोड rcc प्राथमिक विद्यालय से होकर दानियाल रोड के तिराहे पर rcc रोड पे बनी हुई पुलिया बाई तरफ टूटने से गड्ढा लोगों को दुर्घटना की दावत देती हैं आने जाने वाले लोगों को कहना है कि जब तक कोई दुर्घटना नहीं हो जाती तब तक यह गड्ढा नहीं बनेगा क्या यहां के प्रधान भी बनवाने के लिए तैयार नहीं है जिसने आए दिन आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही है
In