सांड से हुई भिड़ंत, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

0
225

सुल्तानपुर/घटना अखंड नगर थाना अंतर्गत देव नगर बाजार के पास की है, जहां पर कलान चौराहा की तरफ से आ रहे बाइक सवार की सांड़ से टक्कर होने के कारण बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।शाम लगभग 7:00 बजे देव नगर बाजार के पश्चिम हाईवे रोड पर छुट्टा मवेशियों की काफी संख्या में मेन रोड पर इधर-उधर घूमते रहने से शाम के समय घर वापस आ रहे लक्ष्मण पुर कादीपुर निवासी अरविंद कुमार गौतम पुत्र चौथी राम जो अपने रिश्तेदार के यहां से घर जा रहा था ।रास्ते में बैठे मवेशियों से अचानक टक्कर हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी गाड़ी संख्या PB 65AT 4187 क्षतिग्रस्त हो गई ।लोगों के द्वारा 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस बुलाया गया । मौके पर थाना अध्यक्ष अखंड नगर पहुंच कर लोगों की सहायता से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर भेज दिया ।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In