फूलपुर (आजमगढ़) जिले में पवई ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा शाहराजा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहराजा में रोड पे बच्चों की रैली निकालकर शिक्षा के बारे में जागरूक किया इस रैली के माध्यम से या बताया गया की शिक्षा सबको अनिवार्य इसलिए किसी भी हालत में हो कर बच्चे और बच्चियों को पढ़ाना जरूरी है यही हम लोगों का उद्देश्य सौजन्य से प्राथमिक विद्यालय शाहराज शिक्षा क्षेत्र पवई जनपद आजमगढ़ जिसमें इस रैली में ग्राम प्रधान ,श्री हरीश चंद यादव, और माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक ,श्री घनश्याम यादव ,सहायक अध्यापक ,श्री बृजेश कुमार यादव कृष्ण कुमार ,शिक्षामित्र ,श्रीमती बदामा देवी ,आशा देवी ,सविता यादव जी भी शामिल रहे संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट
In