पवई(आजमगढ़ )जिले के पवई ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सलारपुर गांव में जाने वाली रोड पर काफी गंदगी फैली हुई है जबकि वहा के लोगो को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है वहा के फैली हुई गन्दगी से अनेकों बीमारियां उत्पन्न हो सकती है लेकिन वहा के कर्मचारियों को यह गन्दगी दिखाई नही दे रही है लोगो का कहना है की सफाई कर्मी को जब। यह बात बताया गया तो वह यह कार्य करने से साफ मना कर रहे है तो वह बड़े ही दादागिरी से बात करते है जबकि वहा के सफाईकर्मी फूलचंद पत्नी सुसमता देवी वहा के निवासी है इनको अपने गांव की गन्दगी को साफ करना उनका दायित्व है श्रीमान से निवेदन है रिपोर्ट की जांच कर हमारा सहयोग करे
पत्रकार विकाश की रिपोर्ट
In