विधुत विभाग की लापरवाही से होई गाय की मौत, गाँव में दहशत का माहौल

0
52

आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली फूलपुर के अंतर्गत भाटिनपारा गाँव मे ट्रांसफरमर की चपेट मे आ कर गाय की मौत हो गई आप को बताते चले की तकरीबन 5 दिन पहले ग्राम भाटिन पारा का ट्रांसफरमर् जल गया था ग्रामीण लगातार हैंडिल जेई से बात कर रहे थे की ट्रांसफरमर जल गया है लेकिन विधुत विभाग के कान मे जूं तक नहीं रेंगी। वंही ग्रामीणों का कहना है 1912 पर भी लगातार शिकायत की जा रही थी बस आश्वासन मिलता गया ग्रामीणों का कहना है की जिस गाय की हम लोग सेवा एक घर के सदस्य की तरह करते है वाही विधुत विभाग की लापरवाही से मौत हो है। अब देखना है की विभाग हरकत में आता है की नहीं वैसे भी कई बार अधिकारियों से आग्रह करने के बाद भी किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं केवल आश्वासन ही मिला।

रिपोर्टर: निशान्त गौतम

In