पवई (आजमगढ़) जिले के पवई थाना के अंतर्गत ग्राम सभा खुरचन्ना में गरीब मजलूम दलित का मकान बनने से रोका जा रहा था जिसने यह बताया जा रहा था कि इस का मकान जंगल में बन रहा है जहां पर लेखपाल और कानूनगो जाकर वहां पैमाइश कर कर उसके जगह को अच्छी तरह से पैमाइश कर यह दिखा दिया कि उसका घर जंगल में नहीं बन रहा है बल्कि जो बैनामा की जमीन 26 बिस्वा लिया था उसी में बना रहा है लेकिन वहां के एक दबंग ठाकुर के द्वारा उसे बार-बार परेशान किया जा रहा था जिसमें अब यह जाहिर हो गया कि वह गरीब दलित बिल्कुल निर्दोष है और जो उसका मकान बन रहा है वाह सही तरीके से सही ढंग से सही जगह बन रहा है संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट
In