शादियाबाद/गाज़ीपुर :- घटना थाना शादियाबाद मैं खंभे पर चढ़कर तार को ठीक करें युवक की करंट आने से मौत हो गई बताते चलें कि अरुण गुप्ता (30) s/० सतीश गुप्ता ग्राम बरईपारा पोस्ट गुरैनी का निवासी है सादात पावर हाउस पर मानदेय पर कार्य कर रहा था शादियाबाद बाजार में कुछ तार की खराबी होने के कारण उसे ठीक करने के लिए चढ़ा तभी जो लाइट जो बंद थी उसे चालू कर दिया गया जिस के संपर्क में आने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और उसके एक पुत्र और पुत्री है जिसका नाम आयुष 1 वर्ष और पुत्री का नाम माही 5 वर्ष है पत्नी पारो और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार
In